मुंबई

Mumbai Crime News: साइबर अपराधी सक्रिय: बिजली कटौती का डर दिखाकर 6 लाख रुपये की ठगी

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ ही साइबर अपराधियों ने भी अपना नया हथकंडा अपना लिया है। अभिभावकों को बिजली कटौती का डर दिखाकर उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मुंबई के मलाड में सामने आया है, जहां 69 वर्षीय शिक्षक को 5.78 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

साइबर क्राइम का शिकार होनेवाले पीड़ित एक टीचर हैं। वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मलाड में रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें एक मैसेज मिला जिसमें बताया गया कि अगर वे रात 9:30 बजे तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Karima Sheikh: घाटकोपर की ‘लेडी डॉन’ फिर गिरफ्तार: जमानत मिलने के बाद गवाह को दी थी धमकी

अपनी बेटी की दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंतित, पीड़ित ने उस मैसेज भेजने वाले शख्स  से संपर्क किया, तो उसने खुद को दिंडोशी में अडानी (इलेक्ट्रीसिटी डिपार्टमेंट) ऑफिस से दीपक शर्मा के रूप में अपनी पहचान बताई। और फिर उसने पीड़ित को क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने और अपने सभी बैंकिंग विवरण भरने के लिए कहा। पीड़ित ने घोटालेबाज के निर्देशों का पालन किया, जिसके बाद उनके खाते से 5.78 लाख रुपये निकाल लिए गए। (Mumbai Crime News)

जबतक पीड़ित को इस बात का एहसास हुआ, कि वो साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं, तब तक देर हो चुकी थी। उनका अकाउंट खाली हो चुका था। नेल अब पुलिस मामले की छनबीन में जुट गई है और उम्मीद है कि उनका पैसा उन्हें वापस मिल जाए। (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: बोर्ड परीक्षाओं की व्यापक तैयारी, नकल पर रहेगी 8 उड़नदस्तों की नजर

 

 

You may also like