Mumbai Local Train News: रोजाना मुंबई लोकल ट्रेन से लाखों करोडों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. उनमें से ज्यादातर मुंबईकर ऐसे होते हैं, जो ऑफिस जाने आने के लिए हर रोज लोकल ट्रेन का ही सहारा लेते हैं. इस वजह से मुंबई लोकल में इतनी ज्यादा भीड़ रहती है, कि देखने वालों के होश उड़ जाए. हालांकि रोजाना सफर करने वालों की भीड़ में सफर करने की आदत सी हो जाती है. वो अपनी यात्रा को खुशनुमा बनाने के लिए तरह-तरह के काम करते हैं. कुछ लोगों का ग्रुप कीर्तन-भजन करते हुए जाता है, तो कुछ लोग उसे देखकर ही दिल बहला लेते हैं. कुछ मोबाइल पर फिल्म देखते हुए सफर काटते हैं, तो कुछ गाना सुनते हुए. अब मुंबई लोकल के एक ऐसे यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने भीड़ में सफर करने के दौरान अपने मोबाइल को रखने के लिए कमाल का जुगाड़ लगाया.
अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि जुगाड़ के मामले में हमारे भारतवाशी का कोई तोड़ नहीं. अब मुंबई लोकल से जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, उसने भी लोकल ट्रेन में अपना मोबाइल रखने के लिए ऐसा गजब का जुगाड़ लगाया कि हर कोई उसकी वाह वाही कर रहा है.
शख्स के जुगाड़ ने किया लोगों को हैरान (Mumbai Local Train News)
जुगाड़ लगाना किसे कहते हैं, वैसे तो आप जानते ही होंगे, लेकिन अगर गलती से नहीं जानते हैं, तो आगे दिए गए वायरल वीडियो को देखकर जान जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोकल ट्रेन के गेट पर एक शख्स खड़ा है और उसने मोबाइल को ट्रेन के ऐसे हिस्से पर रखा है, जिसे देख हर कोई सोच में पड़ जाता है. दरअसल व्यक्ति ने अपने मोबाइल को ट्रेन के बाहर लटका रखा है और वो खुद ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर कर रहा है. वीडियो देखने वालों में से कुछ का कहना है कि उसने FM का सिग्नल सही से पाने के लिए ये जुगाड़ लगाया होगा.
वीडियो पर आ रहे हैं फनी कमेंट (Mumbai Local Train News)
सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही तेजी से वायरल होने लगी. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके थे. साथ ही बहुत सारे लोगों ने जमकर कमेंट भी किए, जिनमें से एक यूजर ने लिखा, “कुर्ला आने दो, भाई का मोबाइल समेत ईयरफोन भी गायब हो जाएगा.” तो वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, “मोबाइल वहां रखकर गाने न सुन मेरे भाई नहीं तो कुर्ला के बाद सिर्फ मोये-मोये बजेगा.” इनके अलावा एक अन्य ने लिखा है, “कुर्ला वाले मोबाइल सहित इस बंदे को भी गायब कर देंगे.” आप भी देखें ये वायरल वीडियो –
View this post on Instagram
वैसे आपका इस वायरल वीडियो पर क्या कहना है, कमेंट कर जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें: BMC ने सील की BKC के मेट्रो 2बी की कास्टिंग यार्ड साइट, वायु प्रदूषण मानदंडों का हो रहा था उल्लंघन