Mumbai News: मुंबई, भारत की आर्थिक राजधानी, एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी के कोर्ट परिसर से फरार होने और MNS नेता अमित मटकर को धमकी देने का है। इस घटना ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
16 मई, 2025 को आर्थर रोड जेल में बंद कैदी इमरान खान को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। सुनवाई के बाद उसे पुलिस हिरासत में वापस जेल ले जाया जाना था, लेकिन वह कोर्ट परिसर से फरार हो गया। नकाब पहनकर अपने एक दोस्त की बाइक पर सवार होकर वह सात रास्ता इलाके में स्थित MNS कार्यालय पहुंचा और वहां कामगार सेना के उपाध्यक्ष अमित मटकर को धमकी दी कि यह जगह उनके लिए नहीं है और उन्हें यहां से चले जाना चाहिए, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
21 मई को MNS नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज सौंपे, लेकिन पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है। इमरान खान को दिसंबर 2024 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था और तभी से वह न्यायिक हिरासत में था। इस घटना ने पुलिस पर लापरवाही और मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने ड्यूटी पर मौजूद दो कॉन्स्टेबल—अमोल सरकाले और संदीप सूर्यवंशी—को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के लिए DCP स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया। यह घटना मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियों को उजागर करती है। कोर्ट परिसर जैसे संवेदनशील स्थान से कैदी का फरार होना और फिर खुलेआम धमकी देना चिंता का विषय है। पुलिस को इस मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: Mobile Ban in Polling Stations: अब मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन जमा कर सकेंगे मतदाता -चुनाव आयोग का नया नियम