लो जी अब डोसा प्रिंट करने वाली मशीन भी आ गई। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है। मतलब अब आपको डोसा खाने के लिए इंतजार का वक्त और कम हो गया, क्योंकि इंसानों से ज्यादा फास्ट डोसा बनाती है ये मशीन। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मशीन में बैटर डाला और फटाफट डोसा बनकर तैयार हो गया। भाई कमाल है। अब जबकि हमारे इंडिया में डोसा लवर्स की संख्या हर स्टेट में काफी ज्यादा है, तो वहां इस तरह के मशीन का आना हर किसी के लिए एक्साइटमेंट भरा हो सकता है। इस अनोखे मशीन का वीडियो जब से आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है, तब से ट्रेंडिंग में है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 857.7k व्यूज मिल चुके हैं। और कमेंट की बरसात हो रही है।
22nd Century ki Dosa Printing Machine
Doserani,
Tara Bhawan,
Lalbagh, opp.
Patna College , Patna pic.twitter.com/EkjrGlaAG2— Mohini Of Investing (@MohiniWealth) November 6, 2024
आनंद महिंद्रा ने इस डोसा बनाने वाले मशीन के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है ‘द डेस्कटॉप डोसा।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति डोसा का बैटर मशीन पर डालता है, जिसके बाद मशीन खुद उस बैटर को फैला देता है और फिर वो आदमी उसपर मसाला डालता है, जिसके बाद मशीन उसे रोल करके खाने के लिए तैयार कर देता है। फिर क्या, वो व्यक्ति उस तैयार डोसा को प्लेट में सजाकर कस्टमर को परोस देता है। तो है ना अब डोसा बनाना सुपर इजी।
ये भी देखें: