मुंबई

अब Elephanta से मुंबई लौटना पर्यटकों के लिए होगा आसान, नहीं करना पड़ेगा जेट्टी पर इंतजार

Mumbai Elephanta
Image Source - Web

मुंबई से एलिफेंटा (Elephanta) घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब पर्यटकों को एलिफेंटा से वापस लौटने के लिए उन्हें जेट्टी पर घंटों इंतजार करना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड (MMB) ने एलिफेंटा जेट्टी का विस्तार करने का निर्णय लिया है. ऐसे में होगा ये कि एलिफेंटा (Elephanta) में एक साथ ज्यादा शिप को पार्क किया जा सकेगा. जब जेट्टी का विस्तार कर दिया जाएगा, तब उसके बाद एलिफेंटा से मुंबई और अन्य स्थानों के बीच जहाजों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. ऐसे में पर्यटकों को जहाज के लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी.

Elephanta

Image Source – Webगौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है एलिफेंटा (Elephanta). मुंबई घूमने के लिए देश और विदेशों से आने वाले करीब सभी पर्यटक एलिफेंटा तो जाता ही है. ऐसे में हर साल करीब 10 लाख पर्यटक समुद्र की सैर के साथ-साथ एलिफेंटा के दीदार का भी लुत्फ उठाते हैं. खुशी की बात ये है कि हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जेट्टी पर जहाज को खड़े करने के लिए जगह की काफी कमी हो जाती है और परिणाम ये होता है कि पर्यटकों को इसके लिए घंटों इंतजार करना पड़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Badlapur: अब ‘जामुनी शहर’ के नाम से जाना जाएगा बदलापुर, इस वजह से मिला ये नाम

इस तरह से होगा जेट्टी का विस्तार

अब Elephanta से मुंबई लौटना पर्यटकों के लिए होगा आसान, नहीं करना पड़ेगा जेट्टी पर इंतजार

महाराष्ट्र मेरी टाइम बोर्ड की ओर से सरकार को जेट्टी के विस्तार का प्रस्ताव सौंपा गया है. बोर्ड की ओर से जेट्टी के विस्तार के अलावा वहां पर पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं को देने की भी योजना बनाई गई है. बता दें कि इसके लिए राज्य सरकार करीब 87 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस खर्च में करीब 235 मीटर परिसर में निर्माण कार्य को अंजाम दिया जाएगा. वहीं केद्र सरकार की ओर से जेट्टी के विस्तार में लगने वाले लागत का 50 फीसदी रकम दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जेट्टी के विस्तार के लिए सारी योजना तैयार कर ली गई है. बस इस कार्य की शुरुआत के लिए अनुमति की आश्यकता है, जिसका बेसब्री से इंतजार है.

Elephanta

फिलहाल एलिफेंटा जेट्टी पर सिर्फ 6 बोट खड़ी हो सकती है

मौजूदा हालात की बात करें, तो एलिफेंटा (Elephanta) जेट्टी पर करीब 6 बोट को ही खड़ी करने की व्यवस्था है. लेकिन जब इसका विस्तार कर दिया जाएगा तो वहां करीब 10 जगह पर बोट खड़ी की जा सकेगी. जानकारी हो कि महाराष्ट्र के एलिफेंटा (Elephanta) गुफा को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर रखा है. हर 15 मिनट में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा के लिए बोट को रवाना किया जाता है. इसके अलावा यहां पर कई प्राइवेट बोटों का भी संचालन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Cancer Hospital Mumbai: नायर अस्पताल में बनेगा 10 मंजिला कैंसर अस्पताल, इन सुविधाओं से होगा लैस

You may also like