बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से अपनी शादी को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। जी हां, और अब तीसरी बार उन्हें शादी का प्रपोजल मिला है पाकिस्तान से, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। इस बात को ओपनली वो मीडिया के सामने पेश कर रही हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी राखी के होने वाले हस्बेंड की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि राखी सावंत के होने वाले हस्बैंड पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर, मॉडल और पुलिस ऑफिसर डोडी खान हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राखी सावंत को शादी के प्रपोज करते हुए पूछा कि, बारात लेकर वो कहां आए, इंडिया या दुबई? आप भी देखें डोडी खान का वो वायरल वीडियो –
View this post on Instagram
इसी सवाल का जबाव जब TELY TALK ने राखी से पूछा तो उन्होंने कहा कि, “शादी पाकिस्तान में करूंगी, रिसेप्शन इंडिया में और हनिमून स्विटजरलैंड में।” अपने होने वाले पति के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि, डोडी मेरा प्यार है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वो पाकिस्तान में हैं, मैं इंडिया में हूं। हमारी लव मैरिज होगी।

Image Source – Web
वहीं राखी सावंत से जब उनके एक्स हस्बैंड आदिल खान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मैं उन शख्स का नाम भी नहीं लेना चाहती। उसने मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाई, मेरा इस्तेमाल किया। वो पब्लिसिटी पाना चाहता था, इसलिए उसने मेरे से शादी की थी।

Image Source – Web
वैसे देखा जाए तो राखी सावंत की ये तीसरी शादी होगी। सबसे पहले उन्होंने रितेश से शादी की बात कही थी। उसके बाद आदिल खान से शादी की और अब पाकिस्तान के एक्टर से शादी की बात को लेकर वो चर्चा में हैं। हालांकि अपनी पहली शादी को लेकर राखी का कहना है कि उन्होंने रितेश से शादी की ही नहीं थी। पहली शादी उन्होंने आदिल से ही की थी, जो टूट गई। यही नहीं, राखी ने ये भी कहा है कि अगर उनकी ये शादी भी नहीं चली तो वो फिर किसी और से शादी करेंगे। वो पांच शादी करेंगी और द्रौपदी का रिकॉर्ड तोड़ेंगी।

Image Source – Web
खैर एक बात तो है कि राखी के तीसरी शादी के एनाउंसमेंट ने उनके फैंस में फिर से खुशी की लहर पैदा कर दी है। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि राखी अपनी तीसरी शादी कब, कहां और कैसे करती हैं। वैसे आपको क्या लगता है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।