मनोरंजन

Akshay Kumar: तो ये काम भी कर चुके हैं अक्षय कुमार, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Akshay Kumar
Image Source - Instagram

Akshay Kumar: फ्रेंड्स, आपको पता है? अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तो पहले जूलरी भी बेचा करते थे! हाँ, वही सुपरस्टार अक्षय जो शेफ और वेटर भी थे और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी। एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में उन्होंने कैटरीना और अमिताभ बच्चन को अपने स्ट्रगल के दिनों की इंटरेस्टिंग स्टोरी सुनाई थी। बताया था कि कैसे वो दिल्ली से कुंदन की जूलरी खरीदकर मुंबई में बेचते थे और इससे उन्हें अच्छी-खासी कमाई भी हो जाती थी।

Akshay Kumar

Image Source – Instagram

और जब वो शेफ थे ना, तो क्या बताएं, जलेबियां, छोले भटूरे, समोसे बनाने में तो उनका कोई जवाब ही नहीं था। और तो और, जहां वो काम करते थे, वहां की दीवार पर उन्होंने अपने फेवरेट एक्टरों की तस्वीरें भी लगा रखी थी, जिनमें अमिताभ बच्चन, जैकी चैन, श्रीदेवी, और सिलवेस्टर स्टेलॉन जैसे दिग्गज शामिल थे। और फिर किस्मत देखिए, उन्होंने इन सभी के साथ काम भी किया।

ये भी पढ़ें: Khan Superstars: ‘बिग बॉस’ के लिए सलमान से लेकर ‘KBC’ में SRK तक, जानें रियलिटी शोज के लिए किस खान की फीस थी सबसे ज़्यादा

Akshay Kumar

Image Source – Instagram

और हाँ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिर ‘खिलाड़ी’ फिल्म ने तो उन्हें रातोंरात स्टार ही बना दिया। फिलहाल वो अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान ला रहे हैं ‘गजनी’ वाले डायरेक्टर को! ईद 2025 पर होगा धमाल

You may also like