मनोरंजन

RIP Suhani Bhatnagar: नहीं रही ‘दंगल’ की छोटी बबीता, 19 साल की उम्र में हुआ निधन

Suhani Bhatnagar
Image Source- Instagram

RIP Suhani Bhatnagar: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। खबर मिल रही है कि आज ही के दिन 17 फरवरी को दिल्ली में सुहाना ने आखिरी सांस ली। ये खबर हर किसी के लिए काफी दुख पहुंचाने वाली है, क्योंकि वो अभी मात्र 19 वर्ष की थी।

Suhani Bhatnagar

Image Source – Instagram

बताया जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पहले सुहाना के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। उसी पैर के इलाज के लिए जो दवाइयां वो खा रही थीं, उन्हीं दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण सुहाना की जान चली गई। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में कुथ तरल पदार्थ जमा होने लगा था, जो उनके जानलेवा साबित हो गया।

Suhani Bhatnagar

Image Source – Instagram

जानकारी हो कि साल 2016 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ के जरिये सुहानी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस देश की जानी मानी फ्रीस्टाइल महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट की लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘दंगल’ में सुहाना ने बबीता फोगाट के बचपन का रोल प्ले किया था, जिनमें उनकी मासूमियत और एक्टिंग का हर कोई कायल हो गया था।

वैसे सोशल मीडिया पर सुहानी ज्यादा एक्टिव नहीं थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट नहीं किए हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 22.2k फटलोअर्स हैं। आखिरी पोस्ट उन्होंने 25 नवंबर 2021 को की है।

You may also like