अच्छी खबर है! यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। अब ये परीक्षा 18 जून को होगी, पहले ये 16 जून को होनी थी। दरअसल, पहले वाली तारीख को UPSC की प्री-एग्जाम भी थी, जिसकी वजह से कई छात्रों को दिक्कत हो रही थी।
UGC NET और UPSC Prelims दोनों ही महत्वपूर्ण परीक्षाएं हैं, और कई छात्र दोनों ही परीक्षाएं देते हैं। पहले वाली तारीखों में टकराव होने से छात्रों को परेशानी हो रही थी।
क्यों बदली गई तारीख?
UGC ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए परीक्षा की तारीख बदलने का फैसला किया है। अब दोनों परीक्षाएं अलग-अलग दिनों में होंगी, जिससे छात्रों को आसानी होगी।
कब होगी परीक्षा?
UGC NET परीक्षा अब 18 जून को होगी। ये परीक्षा पूरे भारत में एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्रों ने यूजीसी के इस फैसले का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर छात्र इस बदलाव के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
UGC ने छात्रों की बात सुनकर परीक्षा की तारीख बदलने का सही फैसला लिया है। इससे छात्रों को परेशानी नहीं होगी और वो बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।
गौरतलब है कि UGC NET परीक्षा Assistant Professor और Junior Research Fellowship (JRF) के लिए आयोजित की जाती है। UPSC Prelims परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा का पहला चरण है।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! होम मिनिस्ट्री में निकली बंपर भर्ती