लखनऊ की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो सड़क पर बंदूक लहराते हुए डांस कर रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में सिमरन यादव नाम की एक महिला हाथ में बंदूक लिए हुए डांस करती दिख रही है। वीडियो को एक वकील कल्याणजी चौधरी ने शेयर किया है, जिन्होंने महिला पर नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में सिमरन यादव नाम की महिला सड़क पर खड़ी होकर एक गाने पर लिप-सिंक करते हुए डांस कर रही है और हाथ में बंदूक लहरा रही है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
वीडियो वायरल होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। लखनऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। कुछ लोगों ने कहा है कि ये खिलवाड़ है और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, तो कुछ लोगों ने कहा कि ये नकली बंदूक हो सकती है।
instagram star सिमरन यादव लखनऊ सरेआम नियम कानून व आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए highway पर पिस्टल को लहराकर video वायरल करके समाज में अपनी बिरादरी का रौब जमा रहीं हैं परंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है l @dgpup @ECISVEEP @Splucknow_rural @Igrangelucknow @adgzonelucknow @myogi pic.twitter.com/GN4zWsc1P9
— Advocate kalyanji Chaudhary (@DeewaneHindust1) May 9, 2024
ये घटना दिखाती है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। बंदूक लहराना गैरकानूनी है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। अब पुलिस की जांच से पता चलेगा कि बंदूक असली थी या नकली और इस पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए खतरनाक स्टंट करते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: दुबई जाने का सपना चकनाचूर! नकली पासपोर्ट के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर धराया