कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए देश के युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। उनका कहना है कि, 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और अपने ट्वीट में वो गारंटी दे रहे हैं कि 15 अगस्त तक 30 लाख रिक्क सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू करेंगे।
राहुल गांधी का कहना है कि, “नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना।” इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि, “INDIA की सुनो, नफरत नहीं, नौकरी चुनो”
आप भी देखें राहुल गांधी का ट्वीट –
देश के युवाओं!
कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी।
1. भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी।
2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।
3. पेपर… pic.twitter.com/jC62VgPKzM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 7, 2024
ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है, “देश के युवाओं! कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी।
1. भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी।
2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।
3. पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी।
4. GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।
5. युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी। युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है।”
ये भी पढ़ें: रेलवे की पोल खुल गई! मंत्री जी का 15 किलोमीटर वाला दावा निकला झूठा?