Thar के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है 5-डोर Mahindra Thar, जो सिर्फ दिखने में ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी है काफी अलग है। बढ़ी हुई लंबाई के अलावा इसमें मिलने वाले हैं कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो 3-डोर वाले थार में नहीं हैं।
नया डैशबोर्ड, बड़ी स्क्रीन
अंदर से 5-डोर थार का डैशबोर्ड काफी बदल गया है। अब इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन लगी है जिसमें लेटेस्ट AdrenoX सॉफ्टवेयर मिलने की उम्मीद है। मतलब ये गाड़ी हवा में ही अपडेट हो सकेगी। इसके अलावा, टॉप मॉडल में 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगी।
आराम के लिए हैं ये खास चीजें
हायर ट्रिम्स में आगे डैशकैम भी मिलेगा जो आगे और पीछे दोनों रिकॉर्ड करेगा। ड्राइवर और आगे बैठने वाले के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट और पीछे AC वेंट्स मिलेंगे। इसके अलावा, हायर वेरिएंट्स में सनरूफ और लेदरेट सीट्स भी आ सकती हैं।
सेफ्टी का भी रखा है ध्यान
सेफ्टी के मामले में भी नई थार में कोई कोताही नहीं की गई है। उम्मीद है कि इसमें 6 एयरबैग्स और साथ ही ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा।
इंजन वही रहेंगे जो 3-डोर थार में हैं – मतलब 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल ऑप्शन, दोनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आएंगे। इस 5-डोर वर्जन में 7 सीट्स मिलेंगी।
इतने सारे फीचर्स के साथ, ये 5-डोर थार सीधा Maruti Jimny से टक्कर लेने वाली है। हालांकि, Mahindra अपनी 3-डोर Thar भी साथ में बेचती रहेगी।
ये भी पढ़ें: साल 2032 तक आ सकती है हाइपरलूप! मुंबई-पुणे का सफर होगा बस कुछ मिनटों में