देश-विदेश

मुख्यमंत्री की गाड़ी में तोड़फोड़ करेगा मातंग क्रांति महामोर्चा

Matang Community
Matang community threatens to break minister's car

विभिन्न मांगों के चलते मातंग क्रांति महामोर्चा की ओर से लगातार प्रदर्शन हो रहा है. इसी बीच मातंग क्रांति महामोर्चा के अध्यक्ष सुदाम आवाडे ने आयोजित एक पत्रकार वार्ता में अपनी मांगों को सामने रखते हुए कहा कि  हम चाहते हैं कि मातंग समाज को आरक्षण मिले. अन्नाभाऊ साठे संशोधन प्रशिक्षण संस्थान बने, आगे उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हमने कई बारे मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई है.

यही नहीं सुदाम आवाडे ने पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि यदि हमारी मागें पूरी नहीं होती हैं है तो हम रास्तों पर उतर जायेंगे और तोड़फोड़ करेंगे.  उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार पर अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. और कहा कि अगर मुख्यमंत्री हमारी मांगें पूरी नहीं करते तो हमारा प्रदर्शन उग्र रूप ले लेगा. आगे उन्होंने कहा कि

लगता है हमें अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए किसी मंत्री को मारना पड़ेगा या उनकी गाड़ी तोड़नी पड़ेगी.

You may also like