ऑनटीवी स्पेशलदेश-विदेश

Conversion Racket Busted in Agra: विदेशी फंडिंग, फर्जी सिम, और धर्मांतरण! लड़कियों को धर्म बदलकर बेचने का खौफनाक धंधा!

Conversion Racket Busted in Agra: विदेशी फंडिंग, फर्जी सिम, और धर्मांतरण! लड़कियों को धर्म बदलकर बेचने का खौफनाक धंधा!

Conversion Racket Busted in Agra: आगरा में एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। देहरादून की एक युवती, जिसका नाम बदलकर मरियम रखा गया, ने इस गैंग की सारी साजिश उजागर कर दी। आगरा पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें अबू तालिब, आयशा, अब्दुल रहमान और नीतू शामिल हैं। इस गैंग ने झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में कई लड़कियों को निशाना बनाया।

युवती ने बताया कि 2019 में अबू तालिब ने फेसबुक के जरिए उससे संपर्क शुरू किया। उसने इस्लाम की बातें कीं और धीरे-धीरे भावनात्मक जाल बिछाकर शादी का दबाव बनाया। उसने युवती को अपनी बहनों सुमैया और सफिया से मिलवाया, फिर आयशा और अब्दुल रहमान से संपर्क कराया। आयशा ने बेहतर जिंदगी और सुविधाओं का लालच दिया, लेकिन शर्त रखी कि उसे इस्लाम अपनाना होगा और किसी की दूसरी, तीसरी या चौथी पत्नी बनना होगा।

गैंग ने युवती को झारखंड से चौक तक खुद पहुंचने और वहां से कैब लेकर देहरादून, फिर दिल्ली और एक कथित सुरक्षित जगह जाने का प्लान बताया। अब्दुल रहमान उर्फ रूपेंद्र प्रताप ने कहा कि अगर वो तीसरी या चौथी शादी के लिए तैयार नहीं होगी, तो कोई मदद नहीं मिलेगी। उससे फोन और सिम तोड़ने को कहा गया, ताकि उसका पता न लगे। गैंग ने सस्ते कीपैड फोन और 4,000-5,000 रुपये की फर्जी सिम का इस्तेमाल किया।

युवती ने खुलासा किया कि आयशा का फंड मैनेजर उससे कहानी लिखवाकर सोशल मीडिया पर डालता था, ताकि विदेशों से फंड जुटाया जा सके। गैंग ने उसे कलमा पढ़ने और इस्लामिक नाम मरियम अपनाने के लिए मजबूर किया। दिल्ली के अब्दुल रहमान ने वॉइस नोट मांगा, जिसमें उसे कहना था कि वो रिवर्टेड मुस्लिमा है और हिजरत करना चाहती है।

आगरा पुलिस ने सात राज्यों में जांच की और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की कई लड़कियों का पता लगाया। गोवा से आयशा को गिरफ्तार किया गया, जिसके फोन से जिहादी वीडियो मिले। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि साइबर सेल और आर्थिक अपराध शाखा इस फंडिंग नेटवर्क को ट्रेस कर रही है।

#ConversionRacket #ForcedMarriage #AgraPolice #SrishtiTestimony #CyberCrime

ये भी पढ़ें: Govt Bans Soft Porn Content: क्या होता है सॉफ्ट पोर्न कंटेंट, जिस पर तिरछी हो गई सरकार की नजर; इसमें क्या दिखाते हैं?

You may also like