मनोरंजन

Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora: शूरा से शादी के बाद अरबाज खान ने मलाइका को किया इंस्टाग्राम से अनफॉलो

Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora
Image Source - Instagram

Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora: हाल ही में अरबाज खान ने अपने से 15 साल छोटी शूरा खान से शादी की है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर ओर न्यूली वेड कपल के चर्चे हैं. लेकिन अब जो खबर इससे ज्यादा बज क्रिएट कर रही है, वो है अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को लेकर. दरअसल खबरों की मानें तो अरबाज ने शूरा से शादी करते ही अपने इंस्टाग्राम से मलाइका को अनफॉलो कर दिया है. जी हां यकीन तो हमें भी नहीं हो रहा, लेकिन खबरों का बाजार फिलहाल इसी बात को लेकर गर्म हो रखा है. हालांकि मलाइका अब भी अपने एक्स हस्बैंड को फॉलो कर रही हैं, लेकिन न जानें क्या सोचकर अरबाज ने उन्हें अनफॉलो कर दिया.

Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora

Image Source – Instagram

गौरतलब है कि कभी बॉलीवुड के पावर कपल माने जाने वाले मलाइका और अरबाज ने शादी के कुछ सालों बाद ही डिवॉर्स लेकर एक-दूसरे से दूरी बना ली थी. हालांकि अपने बेटे की खातिर दोनों आए दिन साथ में स्पॉट होते रहते हैं. ऐसे में ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि आज भले ही दोनों कपल नहीं हैं, लेकिन दोस्त जरूर हैं. वैसे होना भी चाहिए. आखिरकार बेटे के फ्यूचर का सवाल जो है. (Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora)

ये भी पढ़ें: Kajol: ये काजोल हैं या कोई और? कैसे बदल गईं इतना, कि लोग पूछ रहे- ये मेहनत है या चमत्कार?

Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora

Image Source – Instagram

लेकिन यहां सवाल ये उठता है, कि शूरा से शादी के पहले तक को मलाइका को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना अरबाज के लिए कोई टेंशन की बात नहीं थी, तो फिर शादी के बाद ऐसा क्या हो गया, कि शूरा के हसबैंड को मल्ला से दूरी बनानी पड़ी? वैसे इसपर आपका क्या कहना है? क्या लगता है आपको, कि अरबाज खान ने शादी के बाद मलाइका अरोड़ा को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो क्यों क्या होगा? कमेंट करके अपनी राय जरूर दें.

ये भी देखें: Kareena Kapoor कि वजह से डूब गया था बॉबी देओल का करियर, अपने इस BF के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म से करवाया था आउट

You may also like