देश-विदेश

Covid-19 In India: केरल में रिपोर्ट हुए कोविड के 300 नए केस, 6 की मौत, हैरान कर देगी एक्टिव केस की संख्या

Covid-19 In India
Image Source - Web

Covid-19 In India: भारत में कोरोना के बढ़ते मामले ने फिर से लोगों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दक्षिणी राज्य केरल में 20 दिसंबर को कोरोना के 300 नए मरीजों की पहचान की गई है. इस दौरान 3 लोगों ने कोविड से अपनी जान गंवा दी है. पूरे देश में एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 2669 हो गई है. केरल के अलावा महाराष्ट्र सहित भारत के अन्य कई राज्यों में भी कोविड के केस पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 358 केस रिपोर्ट हुए हैं. केरल में पाए गए 300 केस के अलावा कर्नाटक में 13, तमिलनाडु में 12, गुजरात में 11, महाराष्ट्र में 10, तेलंगाना में 5, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी में 2, हरियाणा, असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में 1-1 केस दर्ज हुए हैं, जबकि कर्नाटक में 2 और पंजाब में 1 व्यक्ति ने कोविड से अपनी गंवाई है.

ये भी पढ़ें: Covid-19 Case In Mumbai: मुंबई में फिर बढे़ कोरोना के केस, एक दिन में दर्ज हुए 11 मामले

कोविड से बचाव के उपायों का पालन करें (Covid-19 In India)

बता दें कि देश में कोविड के ज्यादातर केस ओमिक्रोन वेरिएंट के सब-वेरिएंट जेएन.1 से जुड़े हुए हैं. कल यानी कि 20 दिसंबर को ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट के 21 नए केस दर्ज किए गए थे, जिसकी वजह से चिंता बढ़ गई है. इन्हीं कारणों के मद्देनजर एक्सपर्ट्स ने लोगों से वायरस से बचने के लिए एहतियाती उपायों का पालन करने की अपील की है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए वेरिएंट का इस तरह से बढ़ना हैरानी की बात तो है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल कोविड के नए वेरिएंट को लेकर ही लोगों के बीच सबसे ज्यादा टेंशन है.

इन बातों का रखें खास ध्यान (Covid-19 In India)

एक्सपर्ट्स के द्वारा लोगों को सलाह दी जा रही है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर ही जाएं. भीड़भाड़ वाली जगहों और अस्पतालों से लौटने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें. कोशिश करें कि हर हमेशा अपने साथ सैनिटाइजर रखें, ताकि वक्त-वक्त पर अपने हाथों की सफाई करते रहें. गौरतलब है कि कोविड के पिछले दो लहरों में अनेकों लोगों ने अपनी गंवा दी थी. हालांकि देश में इस बार वैक्सीन की दर अधिक होने के कारण कोविड से ज्यादा खतरा होने की संभावना नहीं दिख रही है. लेकिन वो कहते है न, कि जान बची तो लाखों पाए. इसलिए सतर्कता बनाए रखे और कोविड से बचने के सारे उपायों का पालन जरूर करें.

ये भी पढ़ें: Section 144 In Mumbai: मुंबई में 18 जनवरी तक बंद का ऐलान, 144 की धारा हुई लागू

You may also like