iPhone 15 : iPhone दुनिया में एक ऐसा ब्रैंड बन चूका है, जो लोगों की स्टेटस सिंबल को दर्शाने का एक जरिया है, यही नहीं इसके फीचर्स और कैमरा क्वालिटी लोगों को खूब पसंद आते हैं. जब से iPhone 15 के लांच की ख़बरें आई थी, तब से ही iPhone लवर्स इस फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इस फ़ोन की कीमत 1 एक लाख 99 हजार 900 रुपये है. इस कीमत को देखकर आम इंसान का सिर चक्कर तो ज़रूर खा जायेगा, लेकिन उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली है iPhone के कवर की कीमत. जी हां एक कंपनी ने iPhone 15 का कवर लांच किया है, जिसकी कीमत है 4.75 करोड़ रुपये. यह कीमत जानकर आप हैरान ज़रूर हुए होंगे और सोच रहे होंगे कि आखिर इस कवर में क्या हीरे-मोती जड़े हैं? तो आपको बता दें कि दुबई बेस्ड कंपनी Caviar ने यह कवर बनाया है, इस कवर में बेहतरीन क्वालिटी के हीरे और सोने की बारीक कारीगरी की गई है. बता दें कि यह कंपनी ऐसे ही महंगे और लक्ज़िरिअस प्रोडक्ट्स बनाती है.

iPhone 15 Cover (Photo Credits: Caviar Official Website)
Caviar आईफोन के कवर के लिए दुनिया भर में प्रचलित है. जैसे ही नया iPhone मार्केट में लांच होता है वैसे ही ये कंपनी उसके कवर लॉन्च कर देती है. इस बार भी यही हुआ. कंपनी ने iPhone 15 से लेकर प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के कवर लॉन्च किए हैं.