देश-विदेशमनोरंजन

Manikandan: तमिल फिल्म डायरेक्टर मणिकंदन के घर हुई चोरी: लेकिन चोर की ईमानदारी पर दिल हार बैठे मणिकंदन

Manikandan
Image Source - Web

Manikandan: ये रियल स्टोरी है एक इमानदार चोर की, जिसकी ईमानदारी आपको भी अपना कायल बना लेगी। अब आप सोच रहे होंगे, कि आखिर इस चोर ने ऐसी कौन सी ईमानदारी दिखाई, कि हम उसके कायल हो जाएं, तो आइए जानते हैं उस चोर के दिलचस्प चोरी का किस्सा।

Manikandan

Image Source – Web

ये घटना है 8 फरवरी 2024 का, जब तमिल फिल्म डायरेक्टर मणिकंदन (Manikandan) के घर चोरी हुई। चोरों ने उनके घर से 1 लाख रुपये नकद, 15 सोने के आभूषण और दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी चुरा लिए थे। 10 फरवरी 2024 को चोरी के दो दिन बाद, चोरों ने एक कैरी बैग मणिकंदन (Manikandan) के घर के दरवाजे पर लटका दिया। बैग में दोनों राष्ट्रीय पुरस्कार थे और साथ में एक माफीनामा भी था।

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: साइबर अपराधी सक्रिय: बिजली कटौती का डर दिखाकर 6 लाख रुपये की ठगी

Manikandan

Image Source – Web

माफीनामे में लिखा था, “सर, कृपया हमें माफ कर दें। आपकी मेहनत आपके लिए है।” वेल अब तो आप समझ ही गए होंगे, कि हमने उस चोर को ईमानदार क्यों कहा। ना सिर्फ हम, बल्कि खुद मणिकंदन (Manikandan) ने भी इस घटना पर कहा कि, “मुझे नहीं पता कि चोरों ने ऐसा क्यों किया, लेकिन मैं उनके इस पश्चाताप की सराहना करता हूं।” खैर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग चोरों के पश्चाताप की सराहना कर रहे हैं। वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: मुंबई में एक वर्ष में बिना टिकट यात्रियों से ₹100 करोड़ का जुर्माना वसूला गया

You may also like