टीवी इंडस्ट्री की वेरी पॉप्युलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की इमेज भले ही अपने चाहने वालों के बीच एक संस्कारी बहु, आदर्श पत्नी और कुशल मां की है, लेकिन रियल लाइफ में उनके बारे में उनकी सौतेली बेटी ने जो बातें कही हैं, उसे जानकर आपका दिमाग झन्ना जाएगा। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, कि स्क्रीन पर सीधी-साधी दिखने वाली महिला रियल लाइफ में इतनी खतरनाक हो सकती है। वैसे आपको बता दें कि ये हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये कहना है उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा का।
दरअसल साल 2020 में ईशा ने एक पोस्ट किया था, जो अब वायरल हो रहा है। अपने उस पोस्ट में ईशा ने रुपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनकी मां को ना सिर्फ मेंटली, इमोशनली, बल्कि फिजिकली टॉर्चर भी किया था।
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan को मिली धमकी में भी सामने आया हिरण कनेक्शन, जानकर दंग रह जाएंगे आप
बता दें कि ईशा अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती हैं। उनका कहना है कि, रुपाली गांगुली के बारे में इस तरह का बयान देना कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। कुछ समय पहले स्क्रीन को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि रुपाली गांगुली के साथ उनका एक्पीरिएंस काफी ज्यादा खराब रहा है। उनके साथ का अनुभव काफी दर्दनाक था। इसके साथ ही ईशा ने ये भी कहा कि मेरे भाई और बहन इस पचड़े में ना पड़े, ये मेरी लड़ाई है।
इंटरव्यू में बात करते हुए ईशा ने कहा कि, “जब मेरी उम्र 2 साल की थी, तो उस वक्त मेरे पिता का रुपाली के साथ अफेयर चल रहा था। रुपाली और अश्विन ने एक इंटरव्यू में ये एक्सेप्ट भी किया था। उन्होंने कहा कि एक विज्ञापन के दौरान वो दोनों मिले थे। मेरे पिता विज्ञापनों की शूटिंग के लिए बाहर जाते रहते थे। वो एक बार में तीन महीने के लिए बाहर ही रहते थे। उनका कहना था कि वो काम के सिलसिले में बाहर रहते थे, लेकिन वो उस महिला के साथ भी रहते थे, जिससे उनका अफेयर चल रहा था।”
ईशा ने बताया कि रुपाली मेरे पिता से 20 साल छोटी है। वो जानती थी को वो शादीशुदा हैं। यहां तक कि उसे ये भी पता था कि उनके बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वो मेरे पिता के साथ रहती थी। वो उनसे प्यार नहीं करती थी, बल्कि वो उनसे ऑब्सेस्ड थीं। लगातार उन्हें मैसेज भेजती रहती थी, फोन करती थी, यहां तक कि उनके फोन को स्पैम करती थी। हम जब कभी भी छुट्टियों पर जाते थे, तो वो मेरे घर आ जाती और मेरी मां के बेडरूम में रहती और मेरी मां के गहने भी पहनने की हिम्मत करती थी।
ये भी पढ़ें: Salman Khan के इस फेमस गाने के लिए Sharda Sinha को मिले थे सिर्फ 76 रुपये
इतना ही, ईशा ने ये भी बताया कि रुपाली गांगुली ने उनकी को मारा भी। एक बार जब उनके पिता उन्हें दादा-दादी से मिलवाने लाए थे, तो उस वक्त रुपाली बार-बार फोन कर रही थी, लेकिन जब मेरे पिता ने उसके फोन को इग्नोर कर दिया तो वो वहां घर के बाहर आकर चिल्लाने लगी और मेरी मां को मारने भी लगीं। यही नहीं मेरी मां को उसने बंगाली और अंग्रेजी में गालियां भी दी। उन दिनों मैं सिर्फ 9 साल की थी।
वैसे आपको बता दें कि ईशा के पोस्ट पर अब तक ना तो रुपाली गांगुली ने कोई रिएक्शन दिया है और ना ही ईशा के पिता ने कोई स्टेटमेंट दिया है। हां लेकिन उनके पिता ने इतना जरूर कहा है कि उनकी पहली शादी रुपाली गांगुली की वजह से नहीं टूटी। वैसे आपको क्या लगता है, क्या रुपाली गांगुली सच में इतनी निर्दयी हो सकती हैं?
ये भी देखें: