Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने हाल ही में बताया कि कैसे इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ ने ना केवल उनके अभिनय को निखारा, बल्कि उनके फ़िल्मी करियर को एक नया मोड़ दे दिया। करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से शुरुआत करने वाली आलिया का कहना है कि ‘हाईवे’ का किरदार उनके लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ।

Image Source – Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के शुरुआती अभिनय को ज़्यादा तारीफें नहीं मिली थीं। उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन, इम्तियाज अली जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक के साथ काम करने पर, उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर मिला।
एक इंटरव्यू के दौरान, आलिया ने साझा किया कि ‘हाईवे’ के फिल्मांकन के दौरान उनके पिता महेश भट्ट कितने उत्साहित थे। उन्होंने बताया, “मेरे डैडी हर दिन मुझे फोन करते और कहते कि इम्तियाज इस फिल्म से तुम्हारी कायापलट कर देंगे! उनकी यह बात सच निकली! वीरा त्रिपाठी की भूमिका ने मेरे फ़िल्मी सफ़र में एक बहुत ही अहम किरदार निभाया।”

Image Source – Instagram
आलिया ने उस पहली मुलाकात को भी याद किया जब इम्तियाज अली उनसे मिलने आए थे, “मेरे डैडी उनको अच्छी तरह जानते हैं। रात को काफ़ी देर से इम्तियाज मुझसे मिलने आए थे और मुझे स्क्रिप्ट दी। डैडी ने मुझे सीधे अपने कमरे में जाकर स्क्रिप्ट पढ़ने को कहा। उनका मानना था कि जो निर्देशक इतनी रात गए घर आता है, उसकी फिल्म ज़रूर करनी चाहिए!”

Image Source – Instagram
आलिया का यह खुलासा दर्शाता है कि शुरुआती असफलताओं के बाद भी, उनके पिता महेश भट्ट ने उन पर और इम्तियाज अली की प्रतिभा पर पूरा भरोसा बनाए रखा। यह विश्वास, उनके समर्थन के साथ-साथ, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ‘हाईवे’ जैसी फिल्म में अपनी अभिनय क्षमता को पूरी तरह से उभारने में मददगार साबित हुआ।

Image Source – Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘ज़िगरा’, संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और वाईआरएफ की एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म शामिल है। इम्तियाज अली की नई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें: Tapsee Pannu: तापसी पन्नू ने खोले शादी के राज़, जानिए क्यों चुनी गुपचुप राह