Esha Deol Bharat Takhtani: बॉलीवुड के हीमैन और ड्रीम गर्ल की ब्यूटिफुल लाडली इशा देओल को लेकर जो खबर इस वक्त बज क्रिए कर रही है, वो हर किसी के लिए शॉकिंग है. दरअसल खबरों का बाजार इस बात को लेकर काफी गर्म है कि ईशा देओल अपने सुपर कूल हस्बैंड से अलग हो गई हैं. आइए जानते हैं, कि क्या है पूरा मामला?

Image Source – Instagram
वैसे अगर हम ये कहें कि ईशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं, तो शायद गलत नहीं होगा. अब ईशा के फिल्मी करियर से तो हम सभी वाकिफ है हीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाफइ के बारे में तो अब तक यही सोचा जा रहा था, वो इस मामले में काफी लकी हैं और अपने हबी भरत तख्तानी के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. लेकिन खबरों की मानें तो उनकी इस खुशी पर भी किसी ने ग्रहण लगा दिया है.
पति से अलग हो रही हैं ईशा देओल? (Esha Deol Bharat Takhtani)

Image Source – Instagram
दरअसल बॉलीवुड शादी टॉट कॉम और बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार ये बातें तब सामने आई, जब हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा किया कि ईशा देओल अपने पति भरत से अलग हो गई हैं. यही वजह है कि वो दोनों अब पब्लिकली एक साथ नजर नहीं आते. यही नहीं, उस यूजर ने इस पोस्ट के जरिये ये दावा भी किया कि ईशा के पति उनके साथ बेवफाई कर रहे हैं.
यूजर ने भरत की गर्लफ्रेंड होने का किया दावा

Image Source – Instagram
पोस्ट के जरिये इस खबर को लोगों तक पहुंचाने वाले उस यूजर ने ये दावा भी किया कि न्यू ईयर के दिन बेंगलुरु की एक पार्टी में उसने ईशा देओल के पति भरत को उनकी एक कथित गर्लफ्रैंड के साथ देखा था. भरत की वो गर्लफ्रेंड बेंगलुरु में ही रहती है.

Image Source – Instagram
अब इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लग गए हैं. किसी ने लिखा है, “ईशा के साथ वो चीजें नहीं होनी चाहिए जो उसकी मां के साथ हुई.” तो किसी ने लिखा है, “भरत को देखकर तो लगता था कि वो अपनी फैमिली और वाइफ से बहुत प्यार करता है.”

Image Source – Instagram
वेल इस खबर में कितनी सच्चाई है, वो तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इस खबर पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. (Esha Deol Bharat Takhtani)
ये भी देखें: Kareena Kapoor कि वजह से डूब गया था बॉबी देओल का करियर, अपने इस BF के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म से करवाया था आउट