Mumbai Crime News: मायानगरी मुंबई से आए दिन क्राइम की ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसे जानकर दिल दहल जाता है. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसे सुलझाने में पुलिस को महीनों लग गए. ये मामला 12 दिसंबर 2023 को गायब हुई 19 वर्षीय एक लड़की का है, जिसका शव 16 जनवरी 2024 को, यानी कि करीब 34 दिनों बाद नवी मुंबई के खारघर से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस का कहना है कि उस लड़की का मर्डर उसके बॉयफ्रेंड ने किया था, जिसने खुद भी उसी दिन ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस युवक के पास से जो मोबाइल मिला था, उसमें एक नोट भी मिला था, जिसमें उस युवक ने गर्लफ्रेंड की हत्या की बात लिखी थी और उसी नोट में उसने एक कोड भी लिखा था. वो कोड था ‘LO 501’
अब नवी मुंबई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. जब पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली तो क्राइम ब्रांच को ये मामला सौंप दिया गया. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने टीम बनाकर लड़की के शव को ढूंढने की शुरुआत की और उसके लिए दमकल, सिडको और वन विभाग की मदद ली. वन विभाग से लड़के के द्वारा लिखे नोट पर उस कोड के बारे में जानकारी मिली कि वो कोड नंबर कुछ और नहीं, बल्कि वन विभाग के एक पेड़ का नंबर है. (Mumbai Crime News)
इसके बाद पुलिस की टीम ने झाड़ियों में जाकर उस पेड़ की तलाश की तो उसी पेड़ से कुछ दूरी पर लड़की का शव जली हुई अवस्था में मिला. पुलिस के अनुसार लड़की के पास मिली वस्तुओं के आधार पर घरवालों ने उसकी पहचान की. हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार खबर लिखे जाने तक किया जा रहा था. बता दें कि ये उसी लड़की का शव था, जो 12 दिसंबर 2023 से मिसिंग थी. (Mumbai Crime News)
मिली जानकारी के अनुसार वो लड़का कोई छोटा-मोटा काम करता था और वो लड़की कॉलेज में पढ़ती थी. दोनों एक ही इलाके में रहते थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन अबतक इस बात की सच्चाई का पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर टेंशन हुई और क्यों उस लड़के ने लड़की की हत्या की और क्यों खुद भी उसने सुसाइड कर लिया? पुलिस मामले तह तक पहुंचने में जुटी है. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: इस साल मकर संक्रांति पर मांझा से 1000 पक्षियों की मौत, 800 घायल