रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई में UBT शिवसेना गट को बड़ा झटका लगा है । बोरीवली पूर्व के सैकड़ों UBT शिवसेना के कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हो गए। बोरीवली पूर्व व्यापारी संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ठाकुर व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए। मागाठाणे विधानसभा के विधायक प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन में UBT शिवसेना के पदाधिकारियों ने शिवसेना का गमछा और हाथों में भगवा झंडा देकर पार्टी में स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: Mumbai College: मुंबई के कॉलेजों के लिए BBA, BMS, BCA के नाम बदलने का प्रस्ताव, क्या मिलेगी AICTE के नियमों से छूट?