महाराष्ट्र

चोरी के मोबाइल ढूंढने में मीरा-भायंदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आप भी जानें कैसे

मीरा-भायंदर पुलिस
Image Source - Web

मीरा-भायंदर पुलिस ने कमाल कर दिया! उन्होंने 8.5 लाख रुपये के 55 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन ढूंढ निकाले हैं। ये फोन काफी समय से गायब थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें बरामद कर सही मालिकों को वापस कर दिया है। चलिए जानते हैं पुलिस ने ये कारनामा कैसे किया।

अक्सर लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो जाते हैं या कहीं खो जाते हैं। ज्यादातर मामलों में, लोगों को लगता है कि उनका फोन वापस नहीं आएगा। लेकिन, पुलिस ने टेक्नोलॉजी की मदद से अब चोरी के मोबाइल ढूंढना आसान बना दिया है।

सरकार का CEIR पोर्टल

सरकार ने चोरी के मोबाइल ढूंढने के लिए CEIR नाम का एक खास पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर पुलिस चोरी या गुम हुए मोबाइल का डेटा इकट्ठा करती है। हर मोबाइल का एक IMEI नंबर होता है। इस नंबर और लोकेशन की मदद से पुलिस फोन को ढूंढ लेती है।

मीरा रोड पुलिस की सफलता

मीरा रोड पुलिस ने इसी CEIR पोर्टल का इस्तेमाल करके 55 मोबाइल फोन खोज निकाले। ये फोन पिछले छह महीने से भी ज़्यादा समय से लापता थे।

जांच के बाद पुलिस ने ये फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए।

ये वाकई में पुलिस के लिए बहुत बड़ी जीत है। अक्सर चोरी के मामलों में पुलिस को कामयाबी नहीं मिलती, लेकिन इस केस में उन्होंने दिखाया कि टेक्नोलॉजी की मदद से वो कितना कुछ कर सकते हैं। इससे लोगों में ये उम्मीद भी बढ़ेगी कि अगर उनका फोन चोरी हो भी जाए, तो पुलिस उसे ढूंढ सकती है।

ये भी पढ़ें: खार के चुइम गांव में बिल्डरों का कब्ज़ा, क्या बस्ती में बदल जाएगी विरासत?

 

 

You may also like