Rahul Gandhi: एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया है। पर्चा भरने के दौरान उन्होंने जो हलफनामा दिया उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ की है। हालांकि उनके पास ना तो कोई आवासीय फ्लैट है और ना ही कोई वाहन।
चुनावी हलफनामें में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हर साल उन्होंने एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। आइए एक नजर डालते हैं 2023 से लेकर 2018 तक की उनकी कमाई के बारे में।
साल 2022-23 के वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये रही। इससे पहले साल 2021-22 में राहुल गांधी ने 1,31,04,970 रुपये कमाए थे। तो वहीं साल 2020-21 में कांग्रेस नेता की कमाई 1,29,31,110 रुपये रही थी, जबकि साल 19-20 में उन्होंने 1,21,54,470 रुपये कमाए थे और उससे पहले साल 2018-19 में राहुल गांधी की कमाई 1,20,37,700 रुपये थी।
11 करोड़ से ज्यादा है राहुल गांधी की अचल संपत्ति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अचल संपत्ती की बात करें तो लो 11,15,02,598 रुपये है। बताया जा रहा है कि वायनाड सांसद पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है। राहुल गांधी के पास जमीन के मामले में दो खेती की जमीनें हैं, जो कि दिल्ली के मेहरौली में हैं। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियांका गांधी भी उस जमीन की ज्वाइंट मालकिन हैं। राहुल गांधी की ये जमीन क्रमश: 2.146 और 1.432 एकड़ की हैं। ये जमीन उन्हें विरासत में मिली थी, जिसकी वर्तमान कीमत 2,10,13,598 रुपये है.
जानकारी हो कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास खुद का कोई घर नहीं है। हालांकि उनके नाम पर गुरुग्राम में दो कॉमर्शियल बिल्डिंग जरूर हैं, जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को निरुपम की दो टूक: ‘बची ऊर्जा से पार्टी को बचाओ!’