Urfi Javed: रिपोर्ट्स की मानें तो एंटरटेनमेंट सेंसेशन उर्फी जावेद के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है। इस खबर ने उर्फी के फैंस की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। वेल खबर है कि अतरंगी फैशन से लोगों को क्रेजी करने वाली उर्फी की एंट्री एकता कपूर के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में हो चुकी है।

Image Source -Instagram
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, कि सोशल मीडिया स्टार उर्फी की बॉलीवुड फिल्मों में भी धांसू एंट्री हो रही है और वो वक्त भी दूर नहीं, जब उनके बॉलीवुड अकाउंट में फिल्मों के ऑफर की बरसात हो। सो वेट एंड वॉच।

Image Source – Instagram
वैसे अगर उर्फी जावेद (Urfi Javed) के प्रजेंट में इनकम की बात करें, तो वो लाखों नहीं, बल्कि करोड़ो में हैं। जी हां, आपको हैरानी जरूर होगी, लेकिन ये सच है। अब आप सोचेंगे कि आखिर वो इतनी कमाई करती कहां से है, तो बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट और एड से वो रोज के लाखों कमाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी के एक महीने की कमाई करीब 2 करोड़ रूपये है और उनकी एनुअल इनकम करीब 24 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस के मौजूदा नेटवर्थ की बात करें तो वो 172 करोड़ रुपये है।

Image Source – Instagram
वेल अप देखना दिलचस्प होगा, कि फिल्मों में उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने एक्टिंग का कितना लोहा मनवा पाती हैं?
ये भी पढ़ें: Taapsee Pannu: ‘माथियास से पहले कई फ्रॉग्स को किस करना पड़ा’ – तापसी ने शादी की अफवाहों पर दिया रिएक्शन