Yousuf Pathan Won: भारत के जाने माने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने राजनीति के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है। लोकसबा चुनाव 2024 में उन्होंने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से चुनाव लड़कर बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था और राजनीति के इस मैदान उनका सामना कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन से था, जिन्हें हराकर यूसुफ पठान ने जीत का ताज अपने नाम कर लिया।
69102 से जीते युसूफ पठान
41 साल के यूसुफ पठान (Yousuf Pathan) को लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 458831 वोट मिले हैं, जबकि उनके विरोधी कंग्रेस नेता अधीर रंजन को 389729 वोट प्राप्त हुए हैं। यानी की यूसुफ पठान ने अधीर रंजन को 69102 वोट के अंतर से हरा दिया। बता दें कि ये पहली बार है जब यूसुफ पठान चुनावी मैदान में उतरे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट की तरह ही क्या वो राजनीति के क्षेत्र में भी कुछ कामल कर पाते हैं या नहीं?
यूसुफ पठान का क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yousuf Pathan) ने भारत के लिए कुल 57 वनडे मैचों में 2 शतक लगाकर कुल 810 रन बनाया थछा। उन्होंने 57 वनडे मैच में ही भारत के लिए 33 विकेट भी हासिल किया था। वहीं टी20आई की बात करें तो यूसुफ पठान ने 22 मैच खेलकर 236 रन बनाया था। हालांकि भारत के लिए उन्हें टेस्ट प्रारूप में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। वो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज थे।
ये क्रिकेटर भी पहुंच चुके हैं संसद
गौरतलब है कि यूसुफ पठान (Yousuf Pathan) से पहले कई क्रिकेटरों ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और संसद पहुंच चुके हैं, जिनमें नमजोत सिंह सिद्धू, गौतम गंभीर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, चेतन चौहान और कीर्ति आजाद जैसे नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रो पड़े थे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव जीतकर ही विधानसभा में कदम रखने की खाई थी कमस