बहुत ही परेशान करने वाली खबर है! बुधवार को गुजरात के जामनगर में एक महिला को बालाजी वेफर्स के आलू चिप्स के पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है, वो भी सड़ा हुआ मेंढक। ये घटना तब सामने आई जब मुंबई की रहने वाली जैस्मीन पटेल ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही अमूल आइसक्रीम में मानव अंगुली मिलने की खबर आई थी और अब ये घटना।
![सावधान! आइसक्रीम में उंगली के बाद अब आलू चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक! 2 आलू चिप्स](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/िूरहबक.jpg)
![सावधान! आइसक्रीम में उंगली के बाद अब आलू चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक! 2 आलू चिप्स](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/िूरहबक.jpg)
Image Source – Web
कुछ दिनों पहले मुंबई के मलाढ इलाके में ऑनलाइन मंगाई गई आइस्क्रीम में मिले इंसान की उंगली का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब चिप्स के पैकेट में सड़े हुए मेंढक का नया मामला सामने आ गया है। खैर जामनगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार, जांच के तहत आलू के चिप्स के उत्पादन बैच के नमूने को इकट्ठा किया जाएगा।
![सावधान! आइसक्रीम में उंगली के बाद अब आलू चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक! 3 आलू चिप्स](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/ीुूी्पव-1.jpg)
![सावधान! आइसक्रीम में उंगली के बाद अब आलू चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक! 3 आलू चिप्स](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/ीुूी्पव-1.jpg)
Image Source – Web
इस पूरे मामले पर फूड सिक्योरिटी ऑफिसर डीबी परमार ने कहा कि, जैस्मीन पचेल नाम की एक लेडीज ने उन्हें इस बात की जानकारी दी थी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में मेंढक मिला है, जो कि मृत है और सड़ा हुआ है। शिकायत मिलते ही वो उस दुकान पर गए, जहां से चिप्स खरीदा गया था। जब जांच की गई तो साफ हो गया कि युवती की शिकायत सही है। सच में उस चिप्स के पैकेट में मरा मेंढक था, जो पूरी तरह से सड़ चुका था।
![सावधान! आइसक्रीम में उंगली के बाद अब आलू चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक! 4 आलू चिप्स](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/्न्ीवप.jpg)
![सावधान! आइसक्रीम में उंगली के बाद अब आलू चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक! 4 आलू चिप्स](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/06/्न्ीवप.jpg)
Image Source – Web
शिकायतकर्ता जैस्मीन पटेल ने बताया कि उनकी 4 साल की भतीजी ने चिप्स का वो पैकेट खरीदा था। उसके बाद उनकी एक 9 महीने की बच्ची है, उसने उस पैकेट में से आलू के कुछ चिप्स खा भी लिए थे। जरा सोचिए कि बच्चे के लिए ये कितना खतरनाक हो सकता है। कितनी चिंता की बात है, कि बाजारों में खाने की चीजों को बेचने वाले इंसन, इंसानों के जिंदगी की ही कद्र नहीं कर रहे। खैर देखते हैं, आगे-आगे होता है क्या। लेकिन अंत में मैं आप सबसे निवेदन करना चाहूंगी कि अपने बच्चों को बाहरी खाने की चीजों से जितना हो सकें दूर रखें और खुद भी दूर रहें। क्योंकि वो कहते हैं ना, कि जान बची तो लाखों पाएं।
ये भी पढ़ें: किसकी थी आइसक्रीम में गिरी उंगली, पता चल गया !