Kangana Ranaut Slapped: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान के द्वारा थप्पड़ पड़ने के बाद से हर ओर हंगामा मचा हुआ है। कोई उस जवान को सपोर्ट कर रहा है तो कोई इस व्यवहार को गलत बता रहा है। हालांकि उसे जॉब से सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर महिला ने कंगना को थप्पड़ क्यों मारा तो इसका जवाब है कंगना का 4 साल पुराना ट्वीट।
दरअसल कंगना रनौत ने चार साल पहले, जब कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे थे, केंद्र सरकार के विरोध में वो सड़कों पर उतर आए थे। उस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनका समर्थन किया था, लेकिन कंगना रनौत जैसे कई सितारों से किसान आंदोलन को बेबुनियाद बताया था। इसी दौरान कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 100-100 रूपये में इस धरने में भाग लेने वाले किसानों को लेकर तंज कसा था।
यही नहीं, अपने उसी ट्वीट में कंगना ने आंदोलन से ही एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर को साझा करते हुए ये लिख दिया था कि, “हा, हा ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं।” दरअसल कंगना ने उस बुजुर्ग महिला को बिलकिस बानो समझ लिया था, और इसी वजह से उन्होंने ऐसी टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में उन्हें शायद अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक एक्ट्रेस का वो ट्वीट लाखों दिलों को दुखा चुका था।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये बिलकिस बानो कौन हैं, तो बता दें कि ये एक 82 साल की बुजुर्ग महिला हैं और उन्होंने CAA प्रोटेस्ट के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं। इन्हें शाहीन बाग की दादी के नाम से भी जाना जाता है। उनका झुर्रियों वाला चेहरा, दुबला और फुर्तीला शरीर हर किसी को आकर्षित कर रहा था। उनकी विद्रोही आंखें उस भीड़ में सबसे ज्यादा चमक रही थीा। उसी बिलकिस बानो को टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था। आज वो बिलकिस बानो कंगना के थप्पड़ कांड की वजह से फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
खैर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ के जवान से जब इस बारे में सवाल किया गया को उन्होंने कहा कि, “इसने कहा था कि आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं। वहां मेरी मां भी थी।” वेल आपका इस पूरे मामले पर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: एनडीए की ऐतिहासिक बैठक: नरेंद्र मोदी बोले- हम विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे