मुंबई

Mumbai Crime News: 48 घंटो में मुंबई क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगों के 3.5 करोड़ रुपये किये फ्रिज

Mumbai Crime News
Image Source - Web

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई में हर दिन नए तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं,  जिसको लेकर मुंबई पुलिस की साइबर टीम हमेशा आम नागरिक की सेवा के लिए तत्पर रहती है. लेकिन आम नागरिक को साइबर फ्रॉड करने वालों की जानकारी नहीं होने की वजह से आम नागरिक साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं.

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड अवेयरनेस कैंपेन भी चलाया जाता है. यहां तक कि मुंबई में हर पुलिस स्टेशन में एक साइबर यूनिट बना कर दिया गया है, जो आम जनता को साइबर ठगी से बचा सके. अब हाल ही में मुंबई पुलिस की साइबर हेल्पलाइन नंबर 1039 पर कंप्लेंट मिला की फरियादी के साथ करोड़ों का साइबर फ्रॉड हुआ है. शेयर मार्केट में मुनाफा डबल करके देने के नाम पर ठगों ने 4 करोड़ 56 लाख 84 हजार 394 रुपये की ठगी की है.

इसकी जानकारी मिलने के बाद साइबर क्राइम की टीम ने 1039 के जरिए जानकारी इकट्ठा की. साइबर क्राइम की टीम ने NCCR पोर्टल के जरिये डेटा लेकर 48 घंटे के अंदर सभी बैंकों के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर साइबर ठगी के 3 करोड़ 70 लाख 83 हजार 515 रुपए को बैंक के खाते में ही फ्रिज कर दिया. साइबर क्राइम की टीम ने 2023 में साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1039 के जरिए पूरे देश में 26 करोड़ 48 लाख 22 हजार 209 रुपए फ्रिज करने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: इस कारनामें को जानकर आप भी हो जाएंगे मुंबई पुलिस के मुरीद

फरियादी को नवंबर 2023 में इंस्टाग्राम पर शेयर मार्केट का ऐड दिखाई दिया, जिसपे क्लिक करने पर शेयर मार्केट का पेज खुला, जहां से साइबर ठगों ने फरियादी को संपर्क किया. फरियादी को कन्वेंस करने के बाद दूसरे इंस्टाग्राम ग्रुप में ऐड किया गया। जहाँ पर ग्रुप के लोगों ने बताया कि हमने पैसे इन्वेस्ट किए हैं. आप भी इन्वेस्ट कीजिये आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.

जिसके बाद साइबर ठगों ने फरियादी से पैसे इन्वेस्ट करने के लिए एक एप दिया, जहां पर पैसे इन्वेस्ट करने के कुछ दिनों बाद एप में प्रॉफिट दिखाया गया. फरियादी ने जब पैसे विथड्रॉल करने की कोशिश की तो पैसे विथड्रॉल नहीं हुए. ऐसे में फरियादी को लगा कि उसके साथ चीटिंग हो रही है.

फरियादी ने साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1039 पर शिकायत दर्ज कराई. साइबर पुलिस की टीम ने NCCR पोर्टल ने डेटा एनालिसिस करके 171 ट्रांजेक्शन के 4 करोड़ 56 लाख 84 हजार 354 रुपये में से 3 करोड़ 48 लाख 22 हजार 201 रुपये को फ्रिज कर दिया. साइबर पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर 3.5 करोड़ की ठगी होने से बचाया.

इन साइबर ठगों के 26 बैंक में 71 एकाउंट हैं, जिसमें 171 ट्रांजेक्शन किए गए थे. NCCR पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद पैसे को फ्रिज किया गया. इन साइबर ठगों ने नवी मुंबई, अहमदाबाद, दुबई में ATM और दूसरे तरीको से ट्रांजेक्शन किये थे.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: मुंबई में डकैती करने आए थे 6 बदमाश, भारी संख्या में हथियारों के साथ ATS ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच साइबर गुन्हे शाखा जनता से आवाहन करती है कि अगर आप किसी साइबर फ्रॉड में फंस जाते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1039 पर कंप्लेन करें. जिससे ठगी हुए पैसे को फ्रीज किया जा सके.

क्राइम ब्रांच साइबर गुन्हे शाखा द्वारा लोन अप्प ठगी के मामले हुआ करते थे, जिसके बाद क्राइम ब्रांच साइबर गुन्हे शाखा के द्वारा 2000 से ज्यादा लोन app को बंद कराया गया.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 8 महिला पुलिसकर्मियों ने किया दिल दहला देने वाला खुलासा, पुलिस महकमें में फैली सनसनी

You may also like