पाकिस्तान के कराची में एक ढाबे पर जमकर हंगामा हो गया। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बिल ना देने को लेकर मारपीट शुरु हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
ये घटना कराची के ‘नवाब पकवान एंड बिरयानी सेंटर’ की है। वीडियो में दिख रहा है कि लाल टी-शर्ट पहने ढाबे के कर्मचारी बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।
वीडियो में आप देख पाएंगे कि लोग एक-दूसरे को कुर्सियों से पीटते हुए दिख रहे हैं। इस झगड़े में ढाबे का काफी सामान भी टूट गया। इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है।
Kalesh b/w Customer and Restaurant worker over Group of bois were not paying bill after Eating biriyani, Pakistan
pic.twitter.com/1VOV3xtV46— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 3, 2024
लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “पड़ोस में भी कलेश हो रहे हैं!” दूसरे ने मज़ाक में कहा, “बिरयानी के बिल से ज़्यादा तो तोड़-फोड़ का बिल आएगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के पीछे का पूरा सच अभी सामने नहीं आया है। लेकिन इतना ज़रूर है कि इस तरह की घटनाएं देखकर बहुत दुख होता है।
ये भी पढ़ें: Sunidhi Chauhan को मारी बोतल, सिंगर ने दिया ऐसा जवाब कि लोग हो गए कायल