Selena Gomez: हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सेलेना गोमेज की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है. अपने जादुई आवाज भरे गानों से लाखों करोड़ों दिलों को दीवाना बनाने वाली सेलेना गोमेज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.

Image Source – Instagram
बता दें कि इन दिनों सेलेना बेनी ब्लेंटो के साथ रिलेशनशिप में हैं. इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने ही कर दिया है. दरअसल हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने के बाद खुशी से झूमती हुई सिंगर ने अपने बॉयफ्रेंड को लिप किस कर लिया. दोनों की ये रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही आग की फैलने लगी. उनके चाहने वाले जमकर इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में Selena Gomez ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि सिंगर को हुलु सीरीज में उनकी भूमिका के लिए टीवी म्यूजिक और कॉमेडी के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड मिला है.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor कि वजह से डूब गया था बॉबी देओल का करियर, अपने इस BF के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म से करवाया था आउट

Image Source – Web
इस खुशी को अपने चाहने वालों के साथ बांटने के लिए 31 साल की सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में खुशी से झूमती सेलेना गोमेज (Selena Gomez) अपने बॉयफ्रेंड को गले लगाती दिख रही हैं. तो बेनी ब्लैंको भी सेनेला की गर्दन को चूमते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सेलेना गोमेज (Selena Gomez) के बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 से ही सेलेना और बेनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora: शूरा से शादी के बाद अरबाज खान ने मलाइका को किया इंस्टाग्राम से अनफॉलो