विक्की-कैटरीना: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी ने खूब धूम मचाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, जब ये दोनों डेट कर रहे थे, तब किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी! अब अरहान खान के पॉडकास्ट में एक पापराज़ी ने बताया कि कैटरीना ने उनके साथ क्या डील की थी ताकि वो उनकी और विक्की की तस्वीरें ना खींचे!

Image Source – Instagram
दरअसल अरहान खान (मलाइका अरोड़ा के बेटे) का एक पॉडकास्ट है जिसका नाम है ‘डंब बिरयानी’। इसमें वो सेलेब्स और अलग-अलग लोगों से बातें करते हैं। हाल ही के एपिसोड में अरहान ने एक पापराज़ी को बुलाया था, जिसने ये रोचक किस्सा सुनाया।

Image Source – Instagram
पापराज़ी के मुताबिक, जब उसने विक्की और कैटरीना को साथ में देखा, तो कैटरीना ने उनसे फौरन तस्वीरें डिलीट करने को कहा। लेकिन डील ये हुई कि वो बदले में पापराज़ी को अपनी कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें देंगी जो वो फिर आगे इस्तेमाल कर सकता है। पापराज़ी ने ये भी बताया कि सिर्फ कैटरीना ही नहीं, अनन्या पांडे ने भी आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी तस्वीरें हटवाने के लिए ऐसा ही कुछ किया था।

Image Source – Instagram
सेलेब्स अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने की बहुत कोशिश करते हैं, खासकर तब जब वो किसी को डेट कर रहे हों। ये घटना दिखाती है कि इसके लिए वो किस हद तक जा सकते हैं।

Image Source – Instagram
कई सेलेब्स पापराज़ी को सिर्फ तस्वीरें खींचने से रोकने के लिए भी पैसे देते हैं। पापराज़ी का काम बहुत मुश्किल है, उन्हें कभी नहीं पता होता कि कौन सी तस्वीरें प्रिंट होंगी या कौन सी डिलीट करनी पड़ेंगी।