मनोरंजन

जब Shahrukh Khan के घर के बाहर से Salman Khan ने चिल्ला कर दी थी उन्हें आवाज, देखते रह गए थे लोग

Salman Khan
Image Source - Web

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच की दुश्मनी और दोस्ती लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। अब भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान अपनी साइकल की सवारी करते हुए नजऱ आ रहे हैं।

Salman Khan

Image Source – Web

अब आप सोच रहे होंगे, कि इसमें नया क्या है। साइकल की सवारी करना तो सल्लू मिया के लिए पुरानी बात है। तो बता दें कि ये आम नहीं, बल्कि खास है, क्योंकि इस राइड के दौरान सलमान खान (Salman Khan) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले से होकर गुजरते हैं और किंग खान के घर के सामने आकर वो जोर से चिल्लाते हैं, शाहरुख। यकीन नहीं होता, तो आप खुद ही सुन लीजिए –

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का ये वीडियो पुराना है, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर लोगों के भर-भर के कमेंट आ रहे हैं। सलमान का अंदाज उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। वैसे बता दें कि जब से सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई है, उनके इस तरह से खुलेआम साइकिल चलाने पर पाबंदी लग गई है। अब हर वक्त उन्हें टाइट सिक्योरिटी में रहना पड़ता है। वो कहते हैं ना, कि जान भली तो लाखों पाएं। वैसे आपका सल्लु मियां के इस अंदाज पर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 में कंगना रनौत को जीत पर सिर्फ एक बॉलीवुड एक्टर ने दी बधाई

You may also like