महाराष्ट्र

BJP नेता विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप, हंगामे के बीच बोले – गलत है आरोप

विनोद तावड़े
Image Source - Web

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होना है, ऐसें में यहां राजनीतिक माहौल काफी ज्यादा गर्म हो रखी है। कभी किसी नेता पत्थरबाजी की घटना सामने आ रही है, तो अब बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लग रहा है। बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव हैं विनोद तावड़े। हुआ यूं है कि एक विवांता होटल में विपक्षी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को घेर लिया। उनका आरोप है कि होटेल में तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर आए ताकि बांट सके। हालांकि खुद तावड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार विवांता होटल के इस वक्त सील कर दिया गया है। वहां का माहौल काफी ज्यादा तनावपूर्ण बयाता जा रहा है। गौरतलब है कि इस पूरे इलाके में विपक्षी बहुजन विकास अघाड़ी की स्थिती काफी अच्छी मानी जाती है। BVA कार्यकर्ताओं का कहना है कि विनोद तावड़े यहां वोटरों को नकदी बांटने आए थे।

अब इसी बीच शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि, “मैं जब मां तुलजाभवानी के दर्शन के लिए जा रहा था तो चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा मेरे बैग की चेकिंग की गई थी। हालांकि उन्हें मेरे बैग में कुछ हासिल नहीं हुआ था। अब पता चल रहा है कि विनोद तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं। यही नहीं कल जो अनिल देशमुख के ऊपर हमला हुआ वो पत्थर कहां से आए उसकी जांच किसे करनी चाहिए थी। मैं मां तुलजाभवानी से प्रार्थना करता हूं कि इस भ्रष्ट और दहशत फैलाने वाली सरकार को राज्य से खत्म किया जाए।”

वेल अब तो आरो-प्रत्यारोप का दौर और भी तेज होगा। लेकिन अंतत: यही दिलचस्प होगा, कि जनता का विश्वास जीतकर महाराष्ट्र की सत्ता कौन सी पार्टी अपने नाम करती है।

ये भी देखें:

You may also like