Aamir Khan Kissed Ex Wife Kiran Rao: 3 जनवरी को आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी उनके मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ हुई. बता दें कि आइरा और नुपुर ने कोर्ट मैरिज की है. इस दौरान आइरा के पिता आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण रॉव के साथ-साथ रीना दत्ता भी नजर आईं. इस खुशनुमा माहौल पर फैमिली फोटोशूट भी हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन जो खबर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वो है आमिर खान के द्वारा किरण रॉव को किस किया जाना.

Image Source – Instagram
जी हां शादी के बाद होनेवाले जिस फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगाने का काम कर रहा है, उसमें मिस्टर परफेक्सनिस्ट की दोनों एक्स वाइफ नजर आ रही हैं, लेकिन मिस्टर एक्स हस्बैंड ने जिन्हें किस किया वो रहीं किरण रॉव. एक्टर के इस रोमांटिक वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसपर जमकर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है.
ये भी देखें: Kajol: ये काजोल हैं या कोई और? कैसे बदल गईं इतना, कि लोग पूछ रहे- ये मेहनत है या चमत्कार?
View this post on Instagram
Aamir Khan Kissed Ex Wife Kiran Rao:
इस तरह किरण रॉव को किस करना सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान करने का काम कर रहा है. लोग उनके उस किंसिंग सीन वाले वीडियो पर जमकर कमेंट की बरसात कर रहे हैं. कोई बोल रहा है, “आमिर खान और किरण राव का तो तलाक हो गया है न?” कोई कह रहा है, “भई इतना प्यार है तो तलाक क्यों लिया?” इस तरह के अनेकों कमेंट से कमेंट सेक्शन भरा हुआ है. वेल आमिर खान और किरण राव के इस किसिंग सीन पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
ये भी देखें: Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora: शूरा से शादी के बाद अरबाज खान ने मलाइका को किया इंस्टाग्राम से अनफॉलो