महाराष्ट्रमुंबई

Baba Siddiqui Murder Case: चौंकाने वाला खुलासा, ससुराल में छिपे बैठे थे बाबा सिद्दीकी के हत्यारे, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश

Baba Siddiqui Murder Case: चौंकाने वाला खुलासा, ससुराल में छिपे बैठे थे बाबा सिद्दीकी के हत्यारे, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाला बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddiqui Murder Case) अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। मुंबई पुलिस ने लुधियाना पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में एक और आरोपी सुजीत कुमार को उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया है।

हत्या से पहले की साजिश

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddiqui Murder Case) की जांच में पुलिस को हर दिन नए सुराग मिल रहे हैं। जांच में पता चला है कि यह हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी। आरोपियों ने कई महीनों तक इस वारदात की प्लानिंग की थी। हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी के दैनिक रूटीन की रेकी की और फिर सही मौके का इंतजार किया।

हत्या का तार गैंगस्टर से जुड़ा

पुलिस की जांच में एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि इस हत्याकांड का तार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है। मुंबई में हुई राजनेता की हत्या (Political Leader’s Murder in Mumbai) में पकड़े गए आरोपी प्रवीण लोनकर का भाई शुभम, लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। उसी ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी।

हथियारों का इंतजाम और फंडिंग

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों का इंतजाम शुभम लोनकर ने किया था। वहीं पुणे का कबाड़ विक्रेता हरीश कुमार निसाद इस पूरे ऑपरेशन की फंडिंग का जिम्मेदार था। पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गुरमेल बलजीत सिंह, धर्मराज कश्यप, प्रवीण लोनकर, नितिन सप्रे, संभाजी पारधी, प्रदीप थोम्ब्रे, चेतन पारधी और राम कनौजिया शामिल हैं।

तीन मुख्य आरोपी अभी फरार

पुलिस के मुताबिक मुख्य हमलावर शिवकुमार गौतम, प्रमुख आरोपी शुभम लोनकर और मोहम्मद जीशान अख्तर अभी फरार हैं। इन तीनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। पुलिस की कई टीमें इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

हत्या की वारदात और जांच

12 अक्टूबर को बांद्रा में विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरियाणा के गुरमेल सिंह, यूपी के धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सुरागों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।

#BabaSiddiquiMurder #MumbaiCrime #CriminalArrest #MaharashtraPolitics #CrimeNews

ये भी पढ़ें: Seat Sharing Dispute: सीट बंटवारे पर महाविकास अघाड़ी में नया विवाद, राहुल गांधी के वॉकआउट से गठबंधन में खलबली

You may also like