Mayank Agrawal: क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबीयत खराब होने की वजह सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि मयंक जब त्रिपुरा से अगरतला जा रहे थे, तो उन्हें एक बोतल मिली थी। बोतल में मौजूद तरल पदार्थ पीने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की तबीयत खराब होने की खबर से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया था। मयंक को तुरंत अगरतला के आईएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है और वो अब खतरे से बाहर हैं।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि मयंक को दी गई बोतल में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: वनडे नहीं टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा अगला एशिया कप! इन देशों को मिल सकती है मेजबानी
बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की कप्तानी वाली कर्नाटक टीम 2 फरवरी को रणजी ट्रॉफी के अपने अगले मैच के लिए तैयार है। वैसे फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि मयंक इस मैच में खेलेंगे या नहीं?
जानकारी हो कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनका आखिरी मैच 5 फरवरी 2020 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 21 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। इस अवधि के दौरान, मयंक ने टेस्ट में 4 शतक के साथ 1488 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 86 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: Ramakant Achrekar: शिवाजी पार्क में सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का बनेगा स्मारक