रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: मुंबई में एक ऐसा गैंग एक्टिव है, जो खुद को फ़िल्म लाइन से जुड़ा हुआ बताकर, विदेश जाने के लिए यू एस डॉलर की जरूरत है, ये कहकर लाखों रुपये का एक्सचेंज करने के नाम पर ठगी किया करते थे। साथ ही फरियादी का यू एस डॉलर लेकर फरार हो जाया करते थे। ऐसा ही मामला वकोला पुलिस स्टेशन में 28 फरवरी को दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपीयों ने फरियादी के 25 हजार यू एस डॉलर ( 21 लाख 25 हजार ) लेकर फरार हो गए थे। जिसकी जांच में क्राइम ब्रांच यूनिट 8 लगी हुई थी।
क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से 3 आरोपीयों को एयरपोर्ट एरिया अंधेरी से गिरफ्तार किया। इनके पास से अलग अलग 5 स्टार हॉटेल के कीज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम माजिद अब्दुल मालिक खान उर्फ मन्नू (44) वर्ष है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दूसरे आरोपी का नाम मयंक प्रदीप शर्मा उर्फ लड्डू (22) वर्ष है, जो दिल्ली का रहने वाला है। तीसरा आरोपी आकाश द्वारका प्रसाद अग्रवाल उर्फ कबीर उर्फ कब्बू (19) वर्ष है, जो ठाणे का रहने वाला है।
जांच में पता चला कि ये तीनो आरोपी बहुत शातिर है जो सुनियोजित तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पहले तो ये शातिर आरोपी ऐसे व्यापारियों को ढूंढते थे। इनके पास यू इस डॉलर है और खुद की फ़िल्म व्यवसाय से जुड़ा हुआ बताकर विदेश जाने के लिए यू एस डॉलर की जरूरत है। ये बात करके फरियादी को 5 स्टार हॉटेल में बुलाकर बातचीत किया करते थे। फरियादी का विश्वास जितने के बाद आरोपी फरियादी को 25 हजार यू एस डॉलर लेकर बुलाते थे और बात करने के बहाने यू एस डॉलर लेकर फरार हो जाते।
जांच में पता चला की इन आरोपीयों ने देश भर में विदेश जाने के लिए यू एस डॉलर की जरूरत है, ये बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपीयों के ऊपर विमानतल पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज है। पुलिस ने जनता से आवाहन किया है कि जिन लोगों के साथ यू एस डॉलर एक्सचेंज के नाम पर ठगी हुई है, वो नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराए, जिसकी जांच पुलिस करेगी। यही नहीं क्राइम ब्रांच यूनिट तीनो आरोपीयों से ये जांच कर रही है कि देश भर में कितने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है और इसके ठग गैंग में कौन कौन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई: 12 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी की तलाश जारी