Mumbai ONTV News: मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में स्तिथ आकाशदीप नामक इमारत में लगी आग। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की ४ गाड़िया पहुंच गई और आग को काबू करने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक इस आग की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।आग कैसे लगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
Mumbai ONTV News: मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में स्तिथ आकाशदीप नामक इमारत में लगी आग
