देश-विदेश

Ravi Shankar Prasad: ‘न देश समझते हैं.. न संविधान, अनाप-शनाप बकबक करते हैं’ रविशंकर प्रसाद का राहुल पर बड़ा हमला

'न देश समझते हैं.. न संविधान, अनाप-शनाप बकबक करते हैं' रविशंकर प्रसाद का राहुल पर बड़ा हमला

राजनीतिक बयानबाजी में अक्सर बयान और प्रतिक्रिया के खेल में गर्माहट देखने को मिलती है। हाल ही में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि राहुल गांधी न देश को समझते हैं और न ही संविधान को। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा अनाप-शनाप बयानबाजी (reckless statements) करते हैं। यह बयान तब आया जब राहुल गांधी ने भारतीय राज्यों की लड़ाई का जिक्र किया।

राहुल गांधी के बयान पर विवाद

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह के विचार रखते हैं, वे माओवादी भाषा जैसी प्रतीत होती है। राहुल गांधी का दावा था कि कांग्रेस की लड़ाई अब केवल भाजपा और आरएसएस से ही नहीं बल्कि भारतीय राज्य की मशीनरी से भी है। यह बयान देते हुए राहुल गांधी ने भारत में हो रही वैचारिक लड़ाई को संविधान बनाम आरएसएस के नजरिए से जोड़ा।

वैचारिक संघर्ष: कांग्रेस बनाम भाजपा

राहुल गांधी ने नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने देश की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने इसे भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई करार दिया। राहुल गांधी ने दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं को रेखांकित किया—एक जो संविधान का सम्मान करती है और दूसरी जो आरएसएस का दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है।

Ravi Shankar Prasad: रविशंकर प्रसाद का पलटवार

प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पढ़ाई में कमजोर हैं और उनके सलाहकार माओवादी विचारधारा के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि संसद में भी कई बार राहुल गांधी के विचारों का खंडन किया गया है। उनके अनुसार, राहुल के बयान जिम्मेदार विपक्ष के आदर्शों को नहीं दर्शाते।

इस विवाद ने एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी में भाषा की मर्यादा और वैचारिक लड़ाई के दायरे पर बहस को जन्म दिया है। राजनीति में विचारों की लड़ाई आवश्यक है, लेकिन इसके लिए तथ्यों और समझदारी का होना भी जरूरी है।

#RaviShankarPrasad #RahulGandhi #PoliticalDebate #IndianPolitics #ConstitutionalValues

ये भी पढ़ें: 16 जनवरी 2025 का राशिफल: जानें आज का दिन आपके लिए क्या खास लेकर आया है!

You may also like