नई दिल्ली: पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त साद अहमद वाराइच के रसोइए मिनहाज हुसैन पर एक भारतीय महिला ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उसे आनन-फानन में पाकिस्तान भेज दिया गया है।
54 साल के मिनहाज हुसैन, जो पाकिस्तान के उच्चायुक्त के लिए रसोइए का काम कर रहे थे, पर एक भारतीय महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला वाराइच के आवास पर काम करती थी और वहीं के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी।