मुंबई

Maharashtra News: ठाणे में भगवान राम की शोभा यात्रा पर पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

Maharashtra News
Image Source - Web

Maharashtra News: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ठाणे जिले में निकाली गई शोभा यात्रा पर सोमवार शाम उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

पथराव की घटना मीरा रोड इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक, नया नगर पुलिस स्टेशन की सीमा से पथराव की सूचना मिली थी. यहीं पर रविवार शाम को कारों और अन्य वाहनों की रैली के दौरान दो गुटों में झड़प हुई थी.

बताया जा रहा है कि पथराव में पुलिसकर्मी समेत कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: ठाणे में भगवान राम की शोभा यात्रा पर पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने की अपील की है.

पथराव की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.

पथराव की घटना की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. (Maharashtra News)

ये भी देखें: श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे, इन राजनेताओं ने ठुकरा दिया आमंत्रण

You may also like