Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अपनी नीति में बदलाव करते हुए अब मेरिट पर जोर देने का फैसला किया है। पार्टी चीफ राज ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे रेलवे की भर्ती में मारपीट करने के बजाय, मराठी युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दिलाने में मदद करें।
ठाकरे ने कहा कि रेल मंत्रालय ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के पदों पर 5,696 रिक्तियों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों में से अधिकतम संख्या में मराठी युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए।
ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इन रिक्तियों के बारे में जानकारी मराठी युवाओं तक पहुंचाएं तथा उन्हें ऑनलाइन आवेदन कैसे भरना है, साक्षात्कार कैसे पास करना है, आदि के बारे में भी मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए।
ये भी पढें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण मार्च में चोरों ने 9 लोगों से 18 तोले सोना और 4 लाख के मोबाइल चुराए
ठाकरे का ये फैसला पार्टी के रवैए में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इससे पहले मनसे ने रेलवे की भर्ती में उत्तर भारतीय युवाओं के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया था। (Maharashtra Politics News)
ऐसे में ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि, मनसे का ये फैसला एक सकारात्मक विकास है। इससे पार्टी की छवि में सुधार होगा और वो एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी। ये फैसला महाराष्ट्र में सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देगा। मनसे को उम्मीद है कि इस फैसले से मराठी युवाओं को रेलवे में अधिक नौकरियां मिल पाएंगी।
ये भी पढ़ें: Mahashraman Kirti Gatha: आचार्य प्रवर के जीवन का आधुनिक रूपांतरण, फेमस बिजनेसमैन तरुण पुगलिया हुए सम्मानित