मुंबई

Mumbai Crime News: शराबी पति ने पत्नी पर चलाया चाकू, बाल-बाल बची जान

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: मुंबई के कांदिवली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब की लत और कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी जब पति को शराब की आदत और कर्ज के चलते घर से निकाल कर अपनी मां के पास रहने लगी थी तब पति को ये बात नागवार गुज़री।

पीड़ित महिला का नाम हेतल सथालिया है, जो सिर्फ 26 साल की है। उसके पति का नाम रवि सथालिया है। रवि की शराब की लत ने उसके घर को बर्बाद कर दिया था। कर्ज के बोझ तले दबा रवि अब परेशान रहने लगा था। हेतल इस बात से काफी दुखी थी और उसने रवि को छोड़कर अपनी मां के साथ कांदिवली (पूर्व) के रामनगर में रहना शुरू कर दिया।

मंगलवार की रात, रवि अपनी पत्नी हेतल के घर पहुंच गया और वहीं रहने की ज़िद करने लगा। हेतल उस समय घर पर अकेली थी। हेतल ने घर में रहने से मना कर दिया जिसके बाद नशे में धुत रवि ने गुस्से में आकर हेतल पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में हेतल के दाहिने हाथ की कलाई पर गहरा घाव हो गया, और वह खून से लथपथ हो गई। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर हेतल को तुरंत कांदिवली के शताब्दी अस्पताल पहुंचाया।

ये घटना घरेलू हिंसा और शराब के नशे की बुराई को फिर से सामने लाती है। अक्सर देखा जाता है की शराब की लत इंसान के विवेक को खत्म कर देती है। रवि का मामला कुछ अलग नहीं है, उसकी लत के चलते ना सिर्फ उसके घर की शान्ति भंग हुई बल्कि उसकी पत्नी भी अब जानलेवा हमले की शिकार हो गई है।

हेतल की मां विजू उगरेजा की शिकायत पर समता नगर पुलिस ने रवि सथालिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार सुबह रवि खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी ज़ब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: धर्मगुरु की हैवानियत! 18 महीने की बेटी को मारकर दफनाया

You may also like