मुंबई

आशिकी के चक्कर में लेट हो गई मुंबई लोकल, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Mumbai Local
Image Source - Web

ऐसा मामला शायद पहली बार सुनने को आ रहा है, जब बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के चक्कर में मुंबई लोकल लेट हो गई हो। वो भी 5-10 मिनट नहीं, बल्कि पूरे 25 मिनट। जी हां ये मामला है मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन का, जहां एक बॉयफ्रेड गर्लफ्रेंड को रेनकोट देना चाहता था, लेकिन मामला कुछ और ही हो गया।

क्या हुआ आखिर?
दरअसल हुआ ये कि मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सुमित भाग्यवंत नाम का युवक खड़ा था, और उसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर सुमित के ठीक सामने उसकी गर्लफ्रेंड खड़ी थी। चुकी बारिश का मौसम है, तो हर मुंबईकर छाता या फिर रेनकोट हमेशा अपने साथ रखता है, लेकिन शायद लड़की के पास ना तो छाता था और ना ही रेनकोट, और उस वक्त हो रही तेज बारिश की वजह से सुमित ने सोचा कि कहीं वो लड़की भीग न जाए, तो उसने अपना रेनकोट उसे देना चाहा, और फिर सुमित ने 3 नंबर प्लेटफॉर्म से 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर जाकर रेककोट देने की बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर से ही अपनी गर्लफ्रेंड को रेनकोट फेंका, लेकिन वो रेनकोट बीच में ही रेलवे (मुंबई लोकल) की ओवरहेड वायर में जाकर फंस गया।

ऐसे में वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। चुकी उस वायर में करंट था, इसलिए हर कोई डर रहा था। ऐसे में तत्काल वहां से गुजरने वाली ट्रेनों (मुंबई लोकल) को रोक दिया गया। फिर आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे, उन्होंने लंबे बांस की मदद से उस रेनकोट को ओवरहेड वायर से उतारा। और फिर सुमित नाम के उस बॉयफ्रेंड को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उसकी इस हरकत के लिए रेलवे के एक्ट 174(सी) के तहत कार्रवाई करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल: शरद पवार और सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात ने मचाई खलबली

You may also like