मुंबई

Mumbai News: धारावी पुनर्विकास परियोजना के नए घरों में 17 फीसदी एक्ट्रा मिलेगा एरिया, धारावीकरों का सपना होगा पूरा

Mumbai News
Image Source - Web

Mumbai News: धारावीकरों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है. खुशखबरी ये है कि धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (DRPPL) के द्वारा ये घोषणा की गई है कि, धारावी में सभी पात्र आवासीय किराएदारों को न्यूनतम 350 वर्ग फुट के स्वतंत्र फ्लैट मिलेंगे. ये क्षेत्र पहले घोषित किए गए क्षेत्र से कम से कम 17 फीसदी ज्यादा होगा. बता दें कि मुंबई की सभी झुग्गी-झोफड़ियों की पुनर्विकास परियोजनाओं में ये सबसे ज्यादा होने वाला है, जिसे जानकर सभी धारावीकरों में खुशी का माहौल है.

जानकारी हो कि धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र सरकार और अडाणी समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम है. इससे पहले महाराष्ट्र के झुग्गियों में रहने वालों को 269 वर्ग फुट के घर दिए जाते थे. साल 2018 में इसे बढ़ाकर 315 वर्ग फुट और 322 वर्ग फुट के बीच किया गया था.  बता दें कि ये शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: इस साल मकर संक्रांति पर मांझा से 1000 पक्षियों की मौत, 800 घायल

अब पहली बार धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत 350 वर्ग फुट का घर देने का निर्णय लिया गया है. DRPPL के प्रवक्ता का कहना है कि, अब जो नए फ्लैट धाराविकरों को दिए जाएंगे वो उनके लिए सपनों के घर साबित होंगे.

ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे पुल की खासियतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप, इस मामले में एफिल टॉवर भी है इसके आगे फेल

You may also like