Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए माफी मांगी है। दरअसल डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन अब डिविलियर्स ने कहा है कि, “मैंने विराट और अनुष्का के बारे में जो कहा वो गलत था। मुझे ये नहीं पता था कि उनके जीवन में क्या हो रहा है। मैं गलत सूचना फैलाने के लिए माफी मांगता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मैं बस यही चाहता हूं कि विराट और अनुष्का के लिए जो भी अच्छा हो वही हो। मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे और मजबूत प्रदर्शन करेंगे।”
ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की यशस्वी जयसवाल की तारीफ, कहा- शाबाश यशस्वी
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एबी डिविलियर्स ने अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा था कि, कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और ये उनका पारिवारिक समय है। लेकिन अब वो अपने बयान से पलट गए है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि, उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। जानकारी हो कि मैदान के बाहर डिविलियर्स विराट कोहली के काफी अच्छे दोस्त रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से 3 दिन पहले 22 जनवरी को BCCI ने घोषणा की थी कि कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
वेल, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, चयनकर्ता अगले मैच के लिए टीम की घोषणा कब करते हैं? और कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी सही जानकारी कब सामने आती है?
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: वनडे नहीं टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा अगला एशिया कप! इन देशों को मिल सकती है मेजबानी