मुंबई

MNS Assaults Shopkeeper in Vikhroli: मराठी मान का अपमान? विक्रोली में मनसे की धौंस, दुकानदार को माफी मांगने के लिए किया मजबूर

MNS Assaults Shopkeeper in Vikhroli: मराठी मान का अपमान? विक्रोली में मनसे की मारपीट, दुकानदार को घसीटकर मंगवाई माफी!

MNS Assaults Shopkeeper in Vikhroli: मुंबई के विक्रोली में 16 जुलाई 2025 को एक चौंकाने वाली घटना हुई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक मारवाड़ी दुकानदार प्रेम सिंह देवड़ा पर हमला कर दिया। आरोप है कि प्रेम सिंह ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मराठी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बात लिखी थी। स्टेटस में लिखा था, “देख लिया राजस्थानी का पावर। हम मारवाड़ी, हमारे सामने किसी की नहीं चलती।”

इस स्टेटस को देखकर मनसे के स्थानीय नेता संतोष देसाई और विश्वजीत ढोलम भड़क गए। दोपहर 3 बजे के आसपास ढोलम और उनके साथी प्रेम सिंह की टैगोर नगर मार्केट में लकी मेडिकल शॉप पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार को स्टेटस के बारे में पूछा, गाली-गलौज की उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया। वीडियो में दिख रहा है कि प्रेम सिंह बार-बार हाथ जोड़कर व कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं। इसके बाद उसे पूरे बाजार में घुमाया गया।

देखें वायरल वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ontv News (@ontv_news)

मिली जानकारी के अनुसार इस वीडियो को बनाने से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। वैसे वीडियो में उसकी हालत देखने यही लगता है कि वो काफी डरा सहमा है।

वीडियो में ढोलम कहते दिखे कि ये बाहरी लोग यहां आकर कमाते हैं और मराठी लोगों का अपमान करते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि ऐसे दुकानदारों से सामान न खरीदें। प्रेम सिंह को बाद में विक्रोली पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसने फिर माफी मांगी। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन जांच चल रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें: 18 जुलाई 2025 का राशिफल: मेष से मीन तक, जानें आज का शुभ रंग, अंक और मंत्र

You may also like