मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 75 लाख रुपये की मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स जब्त करके मुंबई के एक डिस्ट्रीब्यूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
NCB को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ा ड्रग्स रैकेट चल रहा है। इसी के तहत 30 अप्रैल को माहिम के एलजी खान नाम के शख्स को बोरीवली से ड्रग्स की खेप ले जाते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 500 ग्राम ड्रग्स मिली।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में एलजी खान ने एक और शख्स यूयू खान के बारे में बताया जो कि माहिम में ही रहता है और इस गिरोह का बड़ा आदमी है। इसके बाद NCB ने यूयू खान के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से ड्रग्स रैकेट से जुड़े अहम सबूत भी मिले हैं।
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
NCB अधिकारियों के मुताबिक, यूयू खान का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। ड्रग्स के एक मामले में वो पहले भी गिरफ्तार हो चुका था और अभी जमानत पर बाहर था। इस रैकेट से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है।
ड्रग्स का कारोबार बड़े शहरों में एक गंभीर समस्या है। इस तरह के रैकेट पकड़े जाने से पता चलता है कि पुलिस और एजेंसियां इसपर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं।
जब्त की गई ड्रग्स (मेफेड्रोन) की कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है।